IND vs ENG: फैंस को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अब फैंस को निराश करने वाली खबर सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अब फैंस को निराश करने वाली दूसरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और बल्लेबाज केएल राहुल टीम से बाहर हो गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रवींद्र जडेजा हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से और केएल राहुल क्वाड्रिसेप्स में दर्द की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं, उनकी जगह टीम में सौरभ कुमार, वाशिंगटन सुंदर और सरफराज खान को टीम में शामिल किया गया है।
The Men's Selection Committee have added Sarfaraz Khan, Sourabh Kumar and Washington Sundar to India's squad.#INDvENG https://t.co/xgxI8NsxpV
— BCCI (@BCCI) January 29, 2024
टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।
यह भी पढ़ें |
IND vs ENG: दूसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटका, इतने रनों से जीता विशाखापट्टनम टेस्ट
यह भी पढ़ें- रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, तस्वीरों में देखें उनके सबसे बड़े खिलाड़ी बनने का सफर
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
दूसरा टेस्ट- 2 फरवरी (विशाखापत्तनम)
तीसरा टेस्ट- 15 फरवरी (राजकोट)
यह भी पढ़ें |
IND vs ENG 3rd Test: कहां भिड़ेगी टीम इंडिया और इंग्लैंड, कितने बजे से शुरू होगा मैच? जानिये पूरी डिटेल
चौथा टेस्ट- 23 फरवरी (रांची)
पांचवां टेस्ट- 7 मार्च (धर्मशाला)