Rohan Bopanna: रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, तस्वीरों में देखें उनके सबसे बड़े खिलाड़ी बनने का सफर

डीएन ब्यूरो

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने शनिवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने सबसे बड़ी उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये उनके पूरे सफर के बारे में

11 साल की उम्र से शुरू किया टेनिस

रोहन बोपन्ना का जन्म 4 मार्च 1980 में बेंगलुरु में हुआ था। रोहन बोपन्ना ने 11 साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। उनके पिता एम.जी बोपन्ना चाहते थे कि वह कोई इंडिविजुअल स्पोर्ट खेलें। हालांकि रोहन को फुटबॉल और हॉकी जैसे खेलों में भी दिलचस्पी थी लेकिन 19 साल की उम्र आते-आते टेनिस ही रोहन के लिए प्राथमिकता बन गया।

फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डब्लस जीत

रोहन बोपन्ना मिक्स्ड डब्लस के तहत 2017 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुके हैं।तब बोपन्ना ने गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ मिलकर अन्ना-लेना ग्रोनफेल्ड और रॉबर्ट फराह को हराया था।

बोपन्ना ने तोड़ा राजीव राम का रिकॉर्ड

भारतीय टेनिस स्टार ने अमेरिका के राजीव राम को पछाड़कर नया रिकॉर्ड बनाया। राजीव राम अक्तूबर 2022 में 38 साल की उम्र में अपने करियर में पहली बार ग्रेट ब्रिटेन के साथी जो सैलिसबरी को पीछे छोड़कर पहली बार शीर्ष पर पहुंचे थे।

एक साथ बनाये कई रिकार्ड

ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले बोपन्ना ने इसी श्रंखला में कई रिकार्ड अपने नाम किये। वे ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहली बार पुरुष युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचे। वह पुरुष युगल टेनिस रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे।

1 घंटा 40 मिनट का फाइनल मैच

ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल मैच में इतालवी खिलाड़ियों ने बोपन्ना-एब्डेन की जोड़ी को कड़ी टक्कर दी। पहला सेट टाई-ब्रेकर तक खिंचा। टाई-ब्रेकर में बोपन्न-एब्डेन ने मिलकर एक भी गेम नहीं गंवाया और पहला सेट जीता लिया। फाइनल मैच 1 घंटा और 39 मिनट तक चला। आखिरकार वे सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावस्सोरी को 7-6, 7-5 से मात देने में सफल रहे।

पहला ग्रैंड स्लैम खिताब

43 साल की उम्र में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर बोपन्ना अकेले सबसे बड़ी उम्र के खिलाड़ी बन गये है। बोपन्ना का ये पहला ग्रैंड स्लैम डबल्स खिताब है। इससे पहले मेन्स डब्ल्स में बोपन्ना का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2010 और 2023 में रहा था, तब उन्होंने यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी।








संबंधित समाचार