IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त, संकट में फिर खड़ी Team India

डीएन ब्यूरो

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। जहां एक बार टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी ने भारत को मैच में मुश्किलों में लाकर खड़ा कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त
सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त


सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। जहां एक बार टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी ने भारत को इस मैच में मुश्किलों में लाकर खड़ा कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारत ने स्टंप्स तक 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए है। फिलहाल क्रीज पर रवींद्र जडेजा (8*) और वाशिंगटन सुंदर (6*) मौजूद हैं। 

टीम इंडिया को पहली पारी में मिली 4 रन की बढ़त के साथ भारतीय टीम की अब कुल लीड 145 रनों की हो गई है। 

भारतीय बल्लेबाजों ने फिर किया निराश

भारतीय टीम की दूसरी पारी में शुरुआत ठीक ठाक रही। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। हालांकि, स्कॉट बोलैंड ने केएल राहुल (13) को अपना शिकार बनाते हुए भारत को बड़ा झटका दिया। इसके बाद लय में दिख रहे यशस्वी जायसवाल (22) को भी बौलेंड ने क्लीन बोल्ड करते हुए टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया।

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: भारतीय पेसर्स ने सिडनी में मचाया गेंद से कहर, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी हुई समाप्त

बोलैंड फिर कोहली पर पड़े भारी

इसके बाद शुभमन गिल 13 रन बनाकर वेबस्टार का शिकार बने। वहीं विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को छूने के प्रयास में स्लिप में कैच आउट हुए। वह छह रन बना सके। बोलैंड ने एक बार फिर कोहली का शिकार किया।

ऋषभ पंत ने खेली साहसिक पारी

टीम के चार विकेट गिर जाने के बाद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 33 गेंद में छह चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन की साहसिक पारी खेली। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एलेक्स कैरी के हाथों पंत को कैच आउट कराकर टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका दिया। 

पंत के बाद नीतीश रेड्डी से सभी को काफी उम्मीदें थी, लेकिन रेड्डी लगातार तीसरी पारी में फेल रहे और चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए किया स्क्वॉड का ऐलान, किये बड़े बदलाव

बोलैंड ने मचाया गेंद से कहर

ऑस्ट्रेलिया की ओर से बोलैंड ने अब तक चार विकेट लिए हैं, जबकि कमिंस और वेबस्टर को एक-एक विकेट मिला। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार