यूपी में आयकर विभाग ने मजदूर को भेजा 2.31 करोड़ का नोटिस, परिवार के छूटे पसीने
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आयकर विभाग का गजब कारनामा सामने आया हैं। चांदपुर दौरऊ निवासी राजकुमार सिंह के नाम 2.31 करोड़ रुपये से अधिक आय करने व उस पर इनकम टैक्स न जमा करने पर नोटिस भेजा गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अब मजदूर परिवार भी फर्जीवाड़ा करने वालों की चपेट में आया है। मजदूर क्षेत्र के ही ईंट भट्ठा पर मजदूरी करके परिवार का पोषण करते हैं। उनके दो बेटे भी मजदूरी करके पिता का बोझ हल्का कराते हैं। 2.31 करोड़ रुपये से अधिक का नोटिस देखकर उनके पसीने छूट गए। अब वे शनिवार को आयकर विभाग के अधिकारियों के पास अपना पक्ष रखने जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
UP News: उत्तर प्रदेश को मिलेगा नया एक्सप्रेसवे, जुड़ेंगे दो राज्य, इन लोगों को होगा बड़ा फायदा
बैंक में पैनकार्ड है लिंक
राजकुमार ने बताया कि उनका पैनकार्ड बैंक के खाते में लगा हुआ है। अब किसने, कैसे व कब इसका दुरुपयोग किया उनको नहीं पता। शनिवार शाम साढ़े चार बजे उनको नोटिस प्राप्त हुआ है। घर पर पिता बुद्धसेन, पत्नी, दो बेटे व दो बेटी हैं। एक बड़ी बेटी का विवाह कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
दुल्हन के घर की जगह थाने पहुंची बरात, एक फोन कॉल ने उड़ाए सबके होश
दो कमरे के मकान में रहने वाले व्यक्ति के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालों ने बोगस फर्म बनाकर फर्जी बिक्री कर डाली है। राजकुमार का पैनकार्ड उपयोग करके माधव ट्रेडर्स कंपनी के नाम से फर्म बनाई गई। यह फर्म भी दिल्ली में बनाई गई है। ये 15 फरवरी 2020 में बनाई गई थी।
24 जून 2021 में इस फर्म को निरस्त कर दिया गया। तीन अलग-अलग उद्यमों में फर्जी बिक्री की गई है। राजकुमार ने बताया कि शनिवार को आयकर विभाग के अधिकारियों से मिलकर फिर क्षेत्रीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराएंगे।