महाराष्ट्र में व्यापारी के घर आयकर की छापेमारी, 56 करोड़ की नकदी, 32 किलो सोना समेत अकूत अवैध संपत्ति जब्त

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के जलाना जिले में स्टील और कपड़ा व्यापारी के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान करोड़ों की अवैध संपत्ति जब्त कर ली गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज पर

कपड़ा व्यापारी के घर आयकर विभाग की छापेमारी
कपड़ा व्यापारी के घर आयकर विभाग की छापेमारी


मुंबई: महाराष्ट्र के जालना में स्टील-कपड़ा व्यापारी के घर आयकर विभाग ने छापामारी करके 56 करोड़ की नकदी और जेवरात बरामद किये। आयकर विभाग ने 1-8 अगस्त के बीच इस छापेमारी को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति को जब्त कर ली।

छानबीन के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों को व्यापारी के घर से 56 करोड़ रुपए नकद बरामद किए। इसके अलावा आयकर विभाग ने 32 किलो सोना, हीरे-मोती व करोड़ों की बेनामी संपत्ति के कागजात भी बरामद किए हैं।

आयकर विभाग ने अधिकारियों ने इस कार्रवाई की जानकारी गुरुवार को दी। अधिकारियों के मुताबिक कारोबारी महाराष्ट्र के जालना जिले में रहता है, जिसके बारे में चोरी की जानकारी मिली थी। इसके बाद ही 1-8 अगस्त के बीच उनके घर छापेमारी की गई।

आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 56 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए। वहीं 14 करोड़ रुपए के आभूषणों को भी जब्त कर लिया गया है।










संबंधित समाचार