सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को रामपुर में साइकिल चलायी। इस दौरान उनकी साइकिल रैली में भारी भीड़ देखने को मिली।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मिशन 2022 के तहत और आजम खान की यूनिवर्सिटी के सम्मान में रामपुर से साइकिल रैली का आगाज किया है।
आजम खान की पत्नी और बहु भी मौजूद
साइकिल रैली के दौरान आजम खान की पत्नी और बहु भी साथ में मौजूद रहीं। साथ ही पार्टी के कई कार्यकर्ता भी इस रैली में शामिल हुए।
भाजपा सरकार की कार्रवाई के खिलाफ जनाक्रोश
साइकिल रैली का उद्देश्य रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के संस्थापक सांसद आजम खान के खिलाफ भाजपा सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरुद्ध जनाक्रोश दिखाना है।
साइकिल यात्रा कई शहरों से होते हुए 21 को पार्टी मुख्यालय पहुंचेगी
ये साइकिल रैली जौहर विश्वविद्यालय से हम सफर चौक, जेल रोड, दारूल उलूम, समाजवादी पार्टी कार्यालय, गांधी समाधि होते हुए अमंबेडकर पार्क पहुंचेगी। साइकिल यात्रा कई शहरों से होते हुए 21 को पार्टी मुख्यालय पहुंचेगी।
भाजपा सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश को बदलना चाहते हैं तो मुख्यमंत्री योगी पहले खुद को बदलें।
सीएम योगी को दिया जवाब
सीएम योगी का नाम लिए बगैर अखिलेश यादव ने कहा कि जो बिना बालों वाले हैं, वह लोकतंत्र को खत्म करने वाले हैं। यदि मुख्यमंत्री लाल टोपी लगा लें तो ज्यादा खूबसूरत दिखेंगे। यह भी कहा कि हमने कभी ये नहीं कहा कि काली टोपी वाले, काले दिल वाले हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें