सिसवा में फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन: पहले दिन के मैच में पीपीगंज व पडरौना विजयी

अटैक स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक सात दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को स्थानीय महात्मा गांधी इण्टर कालेज के खेल मैदान पर किया गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 December 2021, 11:22 AM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): अटैक स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक सात दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को स्थानीय महात्मा गांधी इण्टर कालेज के खेल मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि महमूद अंसारी व विशिष्ट अतिथि रवि यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व शान्ति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर शुभारंभ किया।

पहला मैच पीपीगंज व हसनापुर बिहार के बीच खेला गया। 80 मिनट के खेल में दोंनों टिमें गोल मारने में असफल रही। रेफरी ने टाईब्रेकर के माध्यम से खेल का निर्णय करने का फैसला लिया। जिसमें पीपीगंज ने 3-2 से बिहार को हराकर अपना शिकंजा जमा लिया। वहीं दूसरे मैच में बगहा बिहार व पडरौना के बीच हुए मैच में खेल के 13 मिनट में पडरौना के जर्सी नम्बर 7 के खिलाड़ी दुर्गेश ने पहला गोल मारकर बढ़त दिला दी। जिसके बाद मध्यांतर के पहले पडरौना के खिलाड़ी आसिफ अली ने शानदार गोल मारकर 2-0 बढत दिला दी। मध्यातंर के बाद शुरू हुए मैच में बगहा बिहार ने पहला गोल मारकर बढ़त की लेकिन बराबरी नही कर सकी और पडरौना ने 2-1 से बगहा बिहार को पराजित कर अगले दौर में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। 

दूसरे मैच के मुख्य अतिथि डा अरूण पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी मो जशीम रहे। इस दौरान शिब्बू बनारसी, मो नसीम, आज़ाद फ़सील, अबरार, नौसाद यक़ीनी, विजय पाठक, आलोक सिंह, तैयब अंसारी, आजाद, शाह अल्तमस, फसीउल अबरार, नसीम, नौसाद, शिब्बू मल्ल, पिंटू कुशवाहा, सन्नी बाबू, बसिरुद्दीन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Published : 
  • 17 December 2021, 11:22 AM IST

Advertisement
Advertisement