बलरामपुर में बरसात के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कसी कमर, जानिए क्या लिया एक्शन

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलरामपुर जनपद में मूसलाधार बारिश को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बलरामपुर: जनपद बलरामपुर में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात से भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में पहाड़ी नालों में उफान से जनजीवन प्रभावित हुआ है। जिले में राप्ती नदी के जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए जिलाधिकारी ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रतिवर्ष राप्ती नदी में उफान के कारण लगभग 316 गांव प्रभावित होते हैं। हज़ारों हेक्टेयर की फसलों का भी नुकसान होता है। जिले में संभावित बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन सदर एवं उतरौला क्षेत्र के तटबंधों पर विशेष नजर रख रहा है। 

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कटान बिंदु एवं तटबंधों पर विशेष नजर रखने के लिए बाढ़ खंड को निर्देश दिया गया है। राप्ती नदी के कटान वाले क्षेत्र में  परक्यून पाइप, जिओ बैग व नायलॉन क्रेट की पूरी व्यवस्था रखी गई है। साथ ही सभी बार चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। 

जिलाधिकारी  ने बताया कि जिले में संभावित बाढ़ से बचाव के लिए सारी तैयारी पूरी है। प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखी है।










संबंधित समाचार