Mahakumbh 2025: एसपी सोमेन्द्र मीना ने भारत-नेपाल सीमा का लिया जायजा, सुरक्षा के दिए सख्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने महाकुंभ को देखते हुए भारत-नेपाल के सीमाओं पर निरीक्षण किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 27 December 2024, 6:26 PM IST
google-preferred

ठूठीबारी: प्रयागराज में आगामी कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने भारत-नेपाल सीमा पर पगडंडी रास्तों का दौरा किया। उन्होंने सीमाई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए। एसपी ने पगडंडी रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और चौकसी बढ़ाने पर जोर दिया।

सुरक्षा पर सख्त निर्देश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, दौरे के दौरान एसपी ने बुडन्तवापुर, लक्ष्मीपुर खुर्द, खैरा, 20 कड़िया, 40 कड़िया और शीतलापुर के पगडंडी रास्तों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर तैनात पुलिस और एसएसबी कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए और बाहरी घुसपैठ पर कड़ी निगरानी रखने को कहा।

सीसीटीवी कैमरों की तैनाती का आदेश

एसपी सोमेन्द्र मीना ने सीमाई इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सभी पगडंडी रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को घुसपैठ रोकने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाने और नियमित निगरानी रखने को कहा।

एसपी का अचानक दौरा

पुलिस अधीक्षक के अचानक दौरे से सीमावर्ती इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। एसपी ने चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिस और एसएसबी अधिकारियों को सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी।

शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना

दौरे के बाद एसपी सोमेन्द्र मीना पंचमुखी शिव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने वहां पूजा-अर्चना कर कुंभ मेले की सफलता और शांति की कामना की।

Published : 
  • 27 December 2024, 6:26 PM IST