Rae Bareli: सर्राफा व्यापारी के बेटे की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा

ऊंचाहार के मदारीपुर में सर्राफा व्यापारी के बेटे की अपहरण के बाद हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 October 2024, 1:56 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जनपद के ऊंचाहार के मदारीपुर में सर्राफा व्यापारी के बेटे शोभित कौशल की अपहरण के बाद हुई हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने सोशल मीडिया पर हत्या को लेकर चल भ्रामक सूचना को बेबुनियाद करार दिया है।

प्लानिंग से की हत्या

उन्होंने बताया कि घटना के दिन धर्मेंद्र नाम का एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और मृतक शोभित से कहा कि एक जगह पर आर्डर दिलाना चाहता है। उसने कहा कि वह ज्वेलरी का काम करना चाहता है। किसी गांव में अपने साथ चलने की बात कहकर उन्होंने शोभित को विश्वास में लिया और अपने साथ लेकर चले गए।

आरोपी पहले भी दुकान पर आ चुका था तो मृतक ने उस पर विश्वास कर लिया उसके बाद जहां पर घटना हुई वहां पहले से घात लगाकर अन्य लोग भी उपस्थित थे। जिन्होंने आते ही शोभित पर चाकू से वार कर दिया। 

हत्यारों ने हत्या करने के बाद युवक के शव को ठिकाने लगा दिया। फिर वह अपनी टी शर्ट बदलकर नई टी शर्ट पहनी और बूलेट लेकर वह शोभित की दुकान पर आया। यहाँ उसने ज्वेलरी लूटने का प्लान बनाया। इतने में मृतक का पिता वहां पहुंच जाते हैं और उसे पकड़ लेते हैं। 

दोषियों को दिलाएंगे कड़ी सजा

उन्होंने पीड़ित परिजनों से कहा कि वे जो भी बातें पुलिस से कहना चाहते हैं वह बताएं, छुपाएं नहीं। हम उसे अपनी विवेचना में शामिल करेंगे।यह मामला रेयरेस्ट ऑफ रेयर है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि हमारी विवेचना मजबूत हो और हम कोर्ट तक इस मामले को मजबूती से पेश कर पाए और इन हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिला पाए।

Published : 
  • 21 October 2024, 1:56 PM IST