संतकबीरनगर में भाई बना भाई का हत्यारा, बड़े भाई को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2025, 2:42 PM IST
google-preferred

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बखिरा थाना के बूंदीपार गांव निवासी एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को शनिवार की देर रात डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्वजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराए। यहां के चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया। रिश्ते को कलंकित करने वाली इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बखिरा थाना के बूंदीपार गांव निवासी 36 वर्षीय विनायक त्रिपाठी पुत्र हनुमान तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे। उनके छोटे भाई 28 वर्षीय विक्रम त्रिपाठी उर्फ कन्हैया कभी ईंट भट्ठे पर तो कभी कहीं और मजदूरी करते थे। वहीं विनायक त्रिपाठी ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी पत्नी प्रतिमा त्रिपाठी घर का काम करती थी।

शनिवार की रात विनायक ई रिक्शा चार्ज में लगाकर बरामदे में सो रहे थे। रात के करीब 12.30 बजे उनके छोटे भाई विक्रम डंडे से उनके सिर पर लगातार प्रहार करने लगे। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्वजन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। यहां के चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाई मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को सुबह करीब आठ बजे एएसपी सुशील कुमार सिंह और थानाध्यक्ष-बखिरा राकेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया जल्द मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।