

पनियरा में दूसरी शादी करने को लेकर ससुरावालों ने अपने ही दामाद को जमकर पीटा। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
महराजगंज: पनियरा थाना के शीतलपुर तिराहे पर शनिवार की शाम एक शख्स को उसके ससुराल वालों ने पकड़ लिया और बीच सड़क पर ही लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पनियरा थाना के ग्राम पंचायत जंगल बाकी टुकड़ा नंबर 14 के रहने वाले अवधेश की शादी करीब 12-13 साल पहले करमहिया गांव में हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। चार वर्ष पहले किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी मायके में रहने लगी। अवधेश ने उसे वापस लाने की कोशिश नहीं की और दोनों बच्चे भी मां के पास ही रह रहे थे।
इसी बीच अवधेश ने कुछ महीने पहले दूसरी शादी कर ली। जब ससुराल वालों को इसकी भनक लगी, तो गुस्से में आकर उन्होंने शनिवार को शीतलपुर तिराहे पर अवधेश को देख लिया और उसकी बेरहमी से कुटाई कर दी। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस मामले में पनियरा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपी दिलीप और राकेश निवासी डूंगरी टोला कर्महिया को गिरफ्तार कर लिया है।