फतेहपुर में शादी की पहली सालगिरह से 2 दिन पहले दंपति ने उठाया खौफनाक कदम, इलाके में सनसनी

यूपी के फतेहपुर में रविवार को दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 May 2024, 3:05 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी की पहली सालगिरह के दो दिन पहले नवदंपती ने शनिवार देर रात फांसी लगा जान दे दी। सुबह कमरे का दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने दरवाजे की दराजों से अंदर झांक कर देखा तो दोनों लटके हुए थे। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गय़ा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला किशनपुर थाने के बिकौरा मजरे गुरवल का है। 

जानकारी के अनुसार किशनपुर थाने के बिकौरा मजरे गुरवल निवासी राम स्वरुप के 26 वर्षीय बेटे लवलेश यादव की शादी 28 मई 2023 को असोथर थाने के कटरा की 22 वर्षीय आरती देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों हंसी खुशी रहते थे। 

परिजनों ने बताया कि लवलेश नासिक में एक मिठाई की दुकान में काम करता था। कई महीनों से नासिक में ही था, शादी की पहली सालगिरह मनाने के लिए नासिक से शनिवार को ही गांव लौटा था। रात को खाना खाने के बाद दोनों अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे। 
रविवार सुबह पिता राम स्वरूप ने बहू को आवाज दी, कमरे से कोई प्रतिक्रिया न आने पर दरवाजे की दराजों से अंदर झांक कर देखा तो दोनों लटके हुए थे।

परिजनों ने मृतका के मायके वालों को सूचना दी। दोनों परिवारों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर छत में लगे पंखे के छल्ले में साड़ी का फंदा बना दोनों लटक रहे थे। दोनों के शवों को परिजनों ने नीचे उतारा। दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से बिना पुलिस को सूचना दिए शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है। 

जानकारी पर पुलिस बाद में मौके पर पहुंची और दोनों परिवारों से घटना के बारे में जानकारी ली।

Published :