Maharajganj Crime News: घर में आराम से सो रही थी महिला…, अचानक दबंगों ने बोला धावा; किया ऐसा हाल

फरेंदा क़स्बे में एक महिला को घर में अकेला देख कुछ लोगों ने अचानक धावा बोल दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2025, 1:32 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में दबंगों के हौसलें बढ़ते जा रहे हैं। जहां फिर एक बार महराजगंज में बदमाशों का आतंक देखा गया। बदमाशों के आतंक से यहां सनसनी फैल गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फरेंदा नगर के रामनगर टोला जानकीनगर का पूरा मामला है। यहां घर में पड़ी बीमार महिला को पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने अचानक धावा बोल दिया। धावा बोलते हुए लात घुसे से तो मारा ही साथ में पत्थर से महिला के सिर पर प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फरेंदा थाना क्षेत्र के जानकीनगर मोहल्ले में पूनम पत्नी मुनीब निषाद अपने घर में बीमार पड़ी हुई थी। इस दौरान उसका पति घर पर नहीं था।  पहले से घात लगाकर बैठे दबंगों ने अचानक महिला के घर में घुसकर धावा बोल दिया। महिला बुरी तरह मारने पीटने के बाद उसके सिर पर पत्थर से वार कर लहूलुहान कर दिया।