Bhilwara: महिला-पुरुष ने नकली सिल्लियां देकर दुकानदारों से ठगे सोने-चांदी के गहने, CCTV में कैद हुई घटना

डीएन ब्यूरो

भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में दो दुकानों में ठगी का मामला सामने आया है। जहां नकली सिल्लियां देकर जेवर व्यापारियों को बेचा गया है। दुकान की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



भीलवाड़ा: मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र के त्रिवेणी चौराहे और काछोला कस्बे में एक महिला और पुरुष ने ठगी की दो वारदात को अंजाम दिया। ठगों ने ज्वैलर्स को चांदी बताते हुए नकली सिल्लियां दे दी ओर सोने-चांदी के गहने ले गए। मांडलगढ़ क्षेत्र में त्रिवेणी चौराहे और काछोला में हुई दोनों वारदात का तरीका एक जैसा था। दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज में दोनों कैद हुए। त्रिवेणी के बाद दोनों ठग काछोला पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

मंगलवार दोपहर को बीगोद, कोटा रोड पर त्रिवेणी चौराहे के पास दुकान में एक महिला और पुरुष चांदी के जेवर बता कर नकली सिल्ली थमा कर चले गए। इसके बदले सोने-चांदी के 35 हजार के गहने ले गए। मांडलगढ़ थाना पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी में ये घटना कैद हुई है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। इससे पहले काछोला में भी ये महिला और पुरुष काछोला में हरकचंद सोनी की ज्वैलर्स की दुकान पर नकली सिल्लियां देकर चार सौ ग्राम चांदी के दो पायल के लेकर फरार हो गए।

 यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

 

मांडलगढ़

मामले के बारे में थानाप्रभारी सीपी यादव ने बताया कि चौराहे पर शंकरलाल सोनी की प्रिंस ज्वैलर्स नामक दुकान है। दोपहर में एक महिला और पुरुष दुकान पर आए। दोनों ने व्यापारी शंकर लाल को आधा-आधा किलो वजनी चांदी की दो सिल्लियां बेचने की बात कही। दुकान से 35 हजार के सोने-चांदी के गहने खरीद कर सिल्लियां थमाकर ले गए। शंकर लाल ने कुछ देर बाद सिल्लियों की जांच की तो पीतल की निकली। सुचना पर सीआई यादव वहां पहुंचे। पुलिस ने सीसी कैमरों को खंगाला तो उसमें महिला और व्यक्ति नजर आ रहे हैं।










संबंधित समाचार