शान्ति और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ माँ भगवती का विसर्जन, श्रद्धालुओं का लगा ताता

नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रौं के समापन के साथ ही हुआ माँ भगवती का विसर्जन। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 9 October 2019, 11:19 AM IST
google-preferred

महराजगंज: फरेन्दा नगर के दुर्गा पूजा पांडालों में उमडा श्रद्धालुओं का जनसैलाब माता के दर्शन करने पहुँचे दूर-दूर से श्रदालु। बडे ही  हर्ष और उल्लास के साथ श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन।  पूरे नगर में माँ की प्रतिमा को घुमा घुमा कर हड़हवा घाट पर किया गया माँ दुर्गा का विषर्जन। इस दौरान युवाओ ने आर्टिकल 370 व उरी आर्मी कैम्प पर हुए आतंकी हमले पर प्रस्तुत किया मनमोहक झांकिया।

इस मौके पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात थीं।  फरेन्दा थानाध्यक्ष ने कहा कि भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। बडी ही धूमधाम, हर्ष-उल्लास और शांति से सम्पन्न हुआ माँ दुर्गा का विसर्जन।

Published : 
  • 9 October 2019, 11:19 AM IST