JK Tyre के 5.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए तीन करोड़ डॉलर का निवेश करेगी IFC

विश्व बैंक समूह की इकाई आईएफसी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 5.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए तीन करोड़ डॉलर (240 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2023, 6:36 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: विश्व बैंक समूह की इकाई आईएफसी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 5.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए तीन करोड़ डॉलर (240 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी।

जेके टायर ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि कंपनी में अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) का यह निवेश विनिर्माण क्षमताओं के विस्तार का आंशिक वित्तपोषण करेगा। इसके अलावा यह बेहतर सुरक्षा के साथ वाणिज्यिक और यात्री कार रेडियल टायरों के उत्पादन में उन्नत, संसाधन-दक्ष प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करेगा।

इसमें कहा गया है कि आईएफसी की तरजीही आधार पर अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचर (सीसीडी) के माध्यम से कंपनी में 5.6 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

जेके टायर ने कहा, ‘‘इस निवेश का उद्देश्य कंपनी की पूंजी संरचना को मजबूत करना और 2025 तक ऊर्जा-दक्ष रेडियल टायरों के उत्पादन को 3.2 करोड़ से 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ाकर 3.5 करोड़ टायर करना है।’