New Year Party में हो जाए ज्यादा नशा तो घर तक छोड़ेगी Police, देखें कैसे मिलेगी मदद

31 दिसंबर की रात अगर ज्यादा शराब पी लें तो घर लौटने की टेंशन करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पुलिस ने आपको घर पहुंचाने का इंतजाम कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 December 2024, 1:03 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: 31 दिसंबर की रात नए साल की पार्टी में अगर ज्यादा शराब पी लें तो घर लौटने की टेंशन करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पुलिस ने आपको घर पहुंचाने का इंतजाम कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस खास मौके पर नोएडा पुलिस ने कैब और ऑटो सेवा की व्यवस्था की है, ताकि नशे की हालत में लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके। 

पुलिसकर्मी करेंगे निगरानी

नए साल के जश्न के दौरान नोए़डा में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज़ से 3,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मुख्य और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिसबल तैनात रहेंगे। साथ ही 6,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।

 

कैब की सेवा दी जाएगी

नोएडा के बार और रेस्टोरेंट संचालकों के सहयोग से विशेष कैब और ऑटो की व्यवस्था की गई है। साथ ही जरूरतमंदों और जो लोग ज्यादा शराब के नशे में हों उन्हें उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए ये व्यवस्था की गई है। किसी भी एमरजेंसी स्थिति के लिए एंबुलेंस सेवा की भी व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही हर मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिला सुरक्षा के लिए महिला हेल्पडेस्क भी तैनात की गई है। 

कहां-कहां पुलिस ने बढ़ाई निगरानी

पुलिस ने नए साल  के मौके पर इलाके में पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। खासतौर पर गार्डन गैलेरिया मॉल, जीआईपी मॉल, सेक्टर 18 डीएलएफ मॉल, स्पेक्ट्रम मॉल, स्कीमार्क, सेक्टर 104, एडवांट टॉवर के साथ स्काइमार्क टावर जैसे जगहों पर पुलिसबल और निगरानी बढ़ा दी गई है। 

गार्डन गैलेरिया मॉल में खास इंतजाम

खास मौकों पर सबसे ज्यादा भीड़ गार्डन गैलेरिया मॉल में होती है इसी वजह से गार्डन गैलेरिया मॉल में लगभग 300 पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की जायेगी। साथ ही मॉल के हर फ्लोर पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रहेगी। इसके अलावा गार्डन गैलेरिया मॉल में लगभग 7,000 गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: