सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, फ्री में मिलेगी ये सुविधा
सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को एक और बड़ी सौगात दी। केंद्रीय कर्मचारियों को एलटीसी के तहत एक सुविधा मिलने वाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों को देश की लग्जरी ट्रेनों में मुफ्त सफर करने की सुविधा दे दी है। अब केंद्रीय कर्मचारी वंदे भारत और हमसफर जैसी लग्जरी ट्रेनों के अलावा प्राइवेट ट्रेन तेजस में भी सफर कर सकेंगे। वह भी पूरी तरह मुफ्त में सफर करने की इजाजत दे दी है। इसका मतलब है कि अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों को परिवार के साथ मुफ्त में ट्रेन यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने अपने आदेश में बताया कि केंद्र ने अपने कर्मचारियों को अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के तहत तेजस, वंदे भारत और हमसफर ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति दी है।
यह भी पढ़ें |
Crime in MP: पति के कर्मचारी की महिला ने की हत्या, जानिए पूरा मामला
बता दें कि यह कदम एलटीसी के तहत विभिन्न प्रीमियम ट्रेनों की स्वीकार्यता के बारे में विभिन्न कार्यालयों/व्यक्तियों से कई सुझाव मिलने के बाद उठाया गया।
इन ट्रेनों में मिलती थी सुविधा
डीओपीटी ने अपने आदेश में कहा कि इस विभाग ने व्यय विभाग के परामर्श से मामले पर गौर किया और यह निर्णय लिया गया है कि मौजूदा राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों के अलावा अब सरकारी कर्मचारियों की पात्रता के अनुसार एलटीसी के तहत तेजस एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में भी यात्रा की अनुमति होगी।
यह भी पढ़ें |
Train VIRAL VIDEO: ट्रेन की साइड बर्थ का वीडियो देखिए क्यों हुआ इतना वायरल
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: