अगर आपके भी हैं 2 से ज्यादा बच्चे, तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

तेजी से बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत अगर किसी व्यक्ति के 2 से ज्यादा बच्चे हैं तो वो लोग सरकारी नौकरी से वंचित रहेंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 22 October 2019, 1:44 PM IST
google-preferred

गुवाहाटीः देश की बढ़ती जनसंख्या पर काबू पाने के लिए असम सरकार ने एक नया कदम उठाया है। असम की सरकार ने ये फैसला किया है कि 1 जनवरी 2021 से उन लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी जिनके दो से ज्यादा बच्चे हैं। 

यह भी पढ़ेंः इंदौर में भीषण आग से चार मंजिला होटल बर्बाद, रेस्क्यू काम जारी

सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद असम जनसंपर्क विभाग की ओर से इस फैसले के संबंध में एक बयान भी जारी किया गया है। इसके अलावा बैठक में भूमि निति को भी मंजूरी दी गई है। इसके तहत जो लोग भूमिहीन हैं उन्हें प्रदेश में तीन बिघा कृषि भूमि और मकान बनाने के लिए आधा बिघा जमीन मिलेगी।  

यह भी पढ़ेंः शाहरुख खान ने किया प्रधानमंत्री का शुक्रिया

बता दें कि इस साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से जनसंख्या नियंत्रण के बारे में कहा था। उन्होनें कहा था क छोटा परिवार करना एक तरीके से दशभक्ति ही दिखाता है।