Olympic Games 2028: आईसीसी की 2028 ओलंपिक के लिये छह टीमों की टी20 स्पर्धा की सिफारिश, अक्टूबर में होगा अंतिम फैसला
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अब भी खेल के लास एंजिल्स 2028 ओलंपिक में शामिल किये जाने की उम्मीद है और उसने खेलों की आयोजन समिति को पुरूष और महिला दोनों वर्गों के लिये छह टीम की टी20 स्पर्धा की सिफारिश की है।
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अब भी खेल के लास एंजिल्स 2028 ओलंपिक में शामिल किये जाने की उम्मीद है और उसने खेलों की आयोजन समिति को पुरूष और महिला दोनों वर्गों के लिये छह टीम की टी20 स्पर्धा की सिफारिश की है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के अनुसार क्रिकेट को शामिल करने पर फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईसीसी) द्वारा अक्टूबर में लिया जायेगा जिसके बाद आयोजक मार्च तक नये खेलों की सूची पर फैसला करेंगे।
यह भी पढ़ें |
आईसीसी रैंकिंग: रवि बिश्नोई दुनिया के नंबर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज बने
इसके बाद मुंबई में आईओसी के सत्र में इसकी पुष्टि की जायेगी जिसके इस साल अक्टूबर के आसपास कराये जाने की उम्मीद है।
रणनीतिक कदम के तहत बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सचिव जय शाह को आईसीसी के ओलंपिक कार्यकारिणी समूह में शामिल किया गया है जिसकी अध्यक्षता आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले करते हैं और इसमें इंदिरा नूई (स्वतंत्र निदेशक) और पराग मराठे (अमेरिकी क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
ICC ने जारी की T20 में खिलाड़ियों की रैंकिंग, देखें भारतीयों क्रिकेटरों का रिजल्ट
शाह को भारत की 2036 में ओलंपिक मेजबानी की महत्वाकांक्षा को ध्यान में रखते हुए शामिल किया गया था।
क्रिकेट के साथ आठ अन्य खेल – बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस, ब्रेक डांसिंग, कराटे, किक बाक्सिंग, स्क्वॉश और मोटरस्पोर्ट – भी कार्यक्रम में शामिल किये जाने की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।