नेताजी मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी, अधिवक्ता सभा ने महंत के खिलाफ FIR दर्ज कराने की की मांग

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 January 2025, 9:28 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अयोध्या निवासी कथित महंत राजू दास ने अपने फेसबुक पेज ‘राजू दास हनुमानगढ़ी’ पर नेताजी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए एक पोस्ट साझा की, जिसमें उनकी मूर्ति की तस्वीर के साथ विवादित बातें लिखी गई थीं।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस पोस्ट के बाद समाजवादी पार्टी के समर्थकों और अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है। समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष जगनायक सचान ने इसे "अपमानजनक और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला कृत्य" बताते हुए जिलाधिकारी को प्राथना पत्र सौंपा। उन्होंने महंत राजू दास के खिलाफ कठोर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।  

जगनायक सचान का बयान  

जगनायक सचान ने कहा, "राजू दास द्वारा नेताजी मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी बेहद शर्मनाक और असहनीय है। इस कृत्य से समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेताजी के सम्मान करने वाले नागरिक गहराई से आहत हैं। यह सिर्फ नेताजी का अपमान नहीं है, बल्कि समाजवादी विचारधारा और उनके योगदान का भी अनादर है।"  

तहरीर में बताया गया है कि राजू दास ने इस तरह की भड़काऊ पोस्ट पहले भी की हैं, जो सामाजिक और साम्प्रदायिक तनाव पैदा कर सकती हैं। पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी प्रमाण के तौर पर डीएम को सौंपा गया है। अधिवक्ता सभा के अन्य सदस्यों ने भी एक स्वर में इस टिप्पणी की निंदा करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।  

"पूरा समाज आहत"  

इस विवादित टिप्पणी को लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं और नेताजी के समर्थकों ने इसे पूरे समाज का अपमान बताया है। समर्थकों का कहना है कि इस प्रकार की भाषा से सामाजिक सौहार्द्र पर बुरा प्रभाव पड़ता है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  

पुलिस जांच की मांग 

जिलाधिकारी को दिए गए तहरीर पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। अधिवक्ता सभा ने चेतावनी दी है कि अगर राजू दास के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

Published : 
  • 23 January 2025, 9:28 PM IST