भारत-नेपाल सीमा पर भारी मात्रा में तस्करी के सामान बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल सीमा के ठूठीबारी बार्डर पर एक तस्कर को अवैध सामान के साथ गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनमाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 May 2024, 7:14 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): निचलौल क्षेत्र के ठूठीबारी थाना के अंर्तगत मरचहवा बांध के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोका गया।

तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से चार बोरी में कुल 780 पीस टूथपेस्ट, 564 पीस क्लोजअप व 216 पीस पेप्सोडेण्ट बरामद की गई।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम बृजेश गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता निवासी मिठौरा बाजार उम्र करीब 48वर्ष बताया।

आरोपी के कब्जे से बरामद माल के साथ विधिक कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यालय ठूठीबारी रवाना किया गया। 

Published :