वाराणसी में हाउसिंग टैक्स की तैयारी, जानें कहां से होगी शुरुआत

यूपी के वाराणसी में अब व्यवसायिक भवनों से हाउसिंग टैक्स वसूलने की तैयारी है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 September 2024, 3:49 PM IST
google-preferred

वाराणसी: जिले में वाराणसी नगर निगम (Varanasi Municipal Corporation) की ओर से नये शहरी क्षेत्र के व्यावसायिक भवनों से हाउसिंग टैक्स (House tax)  वसूलने की तैयारी की जा रही है। निगम प्रशासन ने रामनगर में व्यावसायिक हाउसिंग टैक्स लगाने की तैयारी शुरू की है। सर्वे के तहत 1000 व्यावसायिक भवनों पर टैक्स लगाया जाएगा। नगर निगम प्रशासन ने आश्वासन दिया कि आवासीय भवनों पर हाउस टैक्स नहीं लगेगा। फिलहाल अभी नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स रेट जारी नहीं किया गया है।

रामनगर में पहली बार हाउस टैक्स 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक वाराणसी नगर निगम (Varanasi Nagar Nigam) की ओर से तैयारी चल रही है, लेकिन व्यावसायिक भवनों से हाउस टैक्स वसूलने के संबंध में अभी संशय है। संशय यह कि टैक्स 1 अप्रैल 2024 से लागू होगा या फिर अगले वित्तीय वर्ष में लागू होगा। दरअसल, रामनगर के निवासियों पर पहली बार हाउस टैक्स लगाया जाएगा। वहीं पालिका परिषद की तरफ से अब तक केवल जलकर लिया जाता था। निगम के इस फैसले से रामनगर के लोगों में हलचल बढ़ गई है। 

अधिकांश इलाकों में सीवर लाइन नहीं 
नगर निगम प्रशासन जिन आधारों पर कॉमर्शियल हाउस टैक्स लगा रहा है, वास्तव में वह आधार जमीन पर नहीं उतर रहे हैं। रामनगर में रामपुर सगर, मच्छरहट्‌टा का बाहरी इलाका, तपोवन, वारिसपुर, कोदोपुर में पेयजल पाइपलाइन नहीं है। वहीं अधिकांश इलाकों में सीवर लाइन नहीं बिछी है। सगरा क्षेत्र में भी सीवर पाइप लाइन नहीं पहुंची है। ृ

हाउस टैक्स नगर निगम की कमाई का जरिया
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहर वासियों से मिलने वाला हाउस टैक्स ही नगर निगम की सबसे बड़ी कमाई का जरिया है। पैसों से नगर निगम क्षेत्र में लोगों से जुड़ी सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। वाराणसी में इस बार नगर निगम क्षेत्र का विकास हुआ है। नगर निगम में 84 गांवों को शामिल किया गया है। हाउस टैक्स अगर समय से पूरा मिले तो विकास (Development) कार्य पूरी रफ्तार से चलेगा।