भीलवाड़ा: मौत की आगोश में झुग्गी झोपड़ियां, हाई टेंशन तारों के बीच बसे हैं घर
पिछले चार साल से एक परिवार हाई टेंशन तारों के बीच में अपना घर बसाए बैठे है। जिससे वो खुद की ही मौत को न्योता दे रहे हैं। गौर करने वाली बात ये है कि मामले के बारे में जानकारी के बाद भी बिजली विभाग कुछ नहीं कर रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
भीलवाड़ा: आसींद-परासौली चौराहे पर पिछले चार साल से एक परिवार लगातार चारों ओर से घिरी हाई टेंशन तारों के बीचों-बीच अपना आशियाना बनाए हुए हैं। इस बारे में बिजली विभाग को सूचित करने पर अभी तक बीजली विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया है।
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: मुआवजे के बाद भी नहीं हट रहे लोग, 4 बार दिए जा चुके है नोटिस
यह भी पढ़ें |
भीलवाड़ा: मुआवजे के बाद भी नहीं हट रहे लोग, 4 बार दिए जा चुके है नोटिस
हाई टेंशन तारों के बीचों-बीच बसे इस घर के बारे में जब उपखंड अधिकारी को बताया गया को उन्होनें हाथो-हाथ ये मामला बिजली विभाग को इस बारे में सूचना दी है। लेकिन अभी तक बिजली विभाग इस बारे में कुछ भी कर रही है।
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा जिले में बाढ़ का कहर, घरों में घुसा पानी, जन-जीवन अस्त-व्यस्त
यह भी पढ़ें |
गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का दसवां कार्यक्रम हुआ आयोजन, बच्चों को मुफ्त में बांटी गई किताबें
ऐसे में सवाल ये उठता है कि अभी बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में अगर किसी तरह का कोई हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।