Road Accident in UP: औरैया में हुआ भीषण सड़क हादसा, 24 मजदूरों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक भीषण हादसा हुआ है। जिसमें 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 May 2020, 9:47 AM IST
google-preferred

औरैयाः उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र में शनिवार को सुबहप्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे 24 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं 15 लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं।

घायलों को जिला अस्पताल और सैफ़ई पीजीआई भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक सुबह-सुबह ढाई से तीन बजे के बीच यह हादसा चिरूहली- मिहौली गांव के बीच हुआ। जब एक चूना लदा ट्राला सड़क किनारे खड़े एक मिनी ट्रक से टकरा कर पलट गया जिससे उसमें सवार श्रमिक चूने की बोरियों के नीचे दब गये।
इस हादसे में 24 की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल 15 श्रमिकों को सैफई मेडिकल यूनीवर्सिटी अस्पताल रेफर किया गया है।

इस हादसे में शामिल ज्यादातर श्रमिक बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के निवासी है जो दिल्ली और राजस्थान के भरतपुर से वापस अपने घरों को लौट रहे थे।

Published :