Road Accident: कुशीनगर में दो वाहनों को बीच जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत

कुशीनगर के इलाके में दो वाहनों की आपस में टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए पूरा मामला

Updated : 22 January 2025, 9:43 AM IST
google-preferred

कुशीनगर: शहर में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। इस सड़क हादसों में कई जिंदगी खत्म हो जाती है। ताजा मामला कुशीनगर से सामने आ रहा है। जहां दो गाड़ियों की आपस में भयंकर टक्कर हो गई। इस हादे में एक की मौत हो गई।

बाइक सवार को मारी ठोकर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा मोड मदरसे के पास मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के अनुसार, बाइक सवार दो व्यक्ति अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े।

घायल का इलाज जारी

हादसे के बाद एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को तत्काल कोटवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही नेबुआ नौरंगिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।

आरोपी मौके से फरार

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय सड़क पर अंधेरा था, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गई। पुलिस अब घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है, ताकि अज्ञात वाहन की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही आरोपी वाहन को पकड़ लिया जाएगा और इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
 

Published : 
  • 22 January 2025, 9:43 AM IST

Advertisement
Advertisement