

महराजगंज में इस समय गुंडई चरम पर है। सरे राह ट्रैक्टर चालक को लात घूंसों से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र में सरे राह ट्रैक्टर से खींचकर ड्राइवर को लात घूंसों से मारने पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग गोल बंद होकर ट्रैक्टर चालक को बुरी तरह पीट रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार यह मामला खनन माफियाओं से जुड़ा हुआ है। दरअसल मिट्टी खनन के बाद मिट्टी ढुलाई के लिए ट्रैक्टर लगा हुआ था लेकिन बारिश की वजह से ट्रैक्टर चालक ढुलाई में देरी कर रहा था।
जबकि ट्रैक्टर मालिक का कहना था कि जल्दी जल्दी मिट्टी ढुलाई कर लो। इसी बात को लेकर ट्रैक्टर चालक और ड्राइवर की फ़ोन पर बहस हो गयी। जिसके बाद गुस्से से आग बबूला ट्रैक्टर मालिक गोल बंद होकर चालक को पीटने चला गया।
मिट्टी ढुलाई कर वापस आ रहे ड्राइवर को दिनदहाड़े सड़क पर रोक कर ट्रैक्टर मालिक ने गालियां देते हुए कुछ लोगों के साथ मिलकर बुरी तरह मारा पीटा। जिसका किसी राहगीर ने विडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मामले में सोनौली थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना की जानकारी हुई है लेकिन अभी तक कोई तहरीर नही मिली है। ट्रैक्टर चालक और मालिक का किसी बात पर झगड़ा हो गया था। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।