Holi Special 2025: त्वचा और बालों से ऐसे हटाएं होली के रंग, कारगार साबित होंगे ये उपाय

होली के रंग हटाने में काफी परेशानी आती है, लेकिन अब यह दिक्कत नहीं आएगी। कैसे, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये स्पेशल रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2025, 8:06 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः होली हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है, जो कुछ ही दिनों में आने वाला है। आजकल मार्केट में काफी सारे कैमिकल रंग मिलते हैं, जो शरीर की त्वचा को हार्म पहुंचाते हैं। वहीं, इन रंगों को हटाने में काफी परेशानी आती है, जो लंबे समय तक त्वचा और बालों पर मौजूद रहते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह परेशानी तब बढ़ जाती है जब होली के अगले दिन ऑफिस या स्कूल जाना होता है। स्किन और बालों पर लगा रंग कभी-कभी इंबेरिसिंग फील कराता है। ऐसे में आप कुछ उपाय से अपनी त्वचा और बालों से आराम से रंग हटा सकते हैं, वो भी बिना आफत के। 

 

होली खेलने से पहले करें ये काम 
होली के रंगो को त्वचा और बालों से हटाने से पहले आप यह जान लीजिए कि होली खेलने से पहले आपको क्या काम करना चाहिए। ताकि रंग त्वचा पर गहराई तक ना जाएं और आप रंग को आसानी से हटा सके। 

1. होली खेलने से पहले कोई भी ऑयल जैसे सरसो का तेल या नारियल का तेल त्वचा और बालों पर अच्छे से लगा लें। 
2. अगर आपके पास सन स्क्रीम मौजूद है तो उसे जरूर लगाएं, क्योंकि यह कलर्स को त्वचा या बालों पर कोई भी नुकसान करने नहीं देता है। 

3. होली खेलते समय फूल बाजू के कपड़े पहने ताकि रंग त्वचा पर कम लगे और आप आसानी से कलर हटा सकें। 
4. होली के रंग कभी-कभी आंखों में भी चले जाते हैं, जो जलन, खुजली जैसी समस्या पैदा करते हैं। इससे बचने के लिए आप सन गिलासिस का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 

त्वचा और बालों से ऐसे हटाएं होली के रंग 
त्वचा और बालों से रंग हटाने के लिए कभी भी गर्म या गुनगुने पानी का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि यह कलर को और भी गहरा करता है। होली के रंग हटाने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। 

त्वचा से हटाने के तरीकाः शरीर के किसी भी भाग से रंग हटाने के लिए दही और बेसन का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह तरीका अब तक बेस्ट उपया है, जो मिटनों में काम कर देता है। वहीं, इस उपाय को कहीं लोग फॉलो भी करते हैं। 

बालों से हटाने के तरीकाः बालों से रंग हटाने के लिए आप एक कटोरी दही में एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें और कुछ समय के लिए बालों में लगा रहने दें। बाद में ठंडे पानी से सिंपल धो लें। ध्यान दें कि बाल धोते समय कोई भी सैंपू या साबून का इस्तेमाल ना करें।