

होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने में परेशानी आती है तो इन उपाय को जरूर फॉलो करें। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये स्पेशल रिपोर्ट
नई दिल्लीः होली आने के लिए केवल कुछ ही दिन बचे हैं और कई लोगों ने इसकी तैयारियां भी कर ली हैं। होली हिंदू धर्म का सबसे प्रसिद्ध त्योहार है जिसका इंतजार लोग हर साल करते हैं।
होली खेलने में बहुत मज़ा आता है, लेकिन परेशानियां उसके बाद ही शुरू होती है। जो लोग ऑफिस जाते हैं या फिर जिनके एग्जाम चल रहे हैं उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी आती है, जब शरीर से रंग नहीं उतरता है।
डाइनामाइट न्यूज़ ऐसे में कुछ उपाय लाया है, जिसकी मदद से रंग चुटकियों में हट जाएगा और ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। ध्यान रखें कि होली खेलने से पहले आप अपने शरीर में कोई भी बॉडी लॉशन या ऑयल लगा ले। ऐसा करने से रंग त्वचा पर सीधा नहीं लगता है।
होली रंग हटाने के उपाय
ग्लिसरीनः ग्लिसरीन रंग हटाने में काफी मददगार साबित होता है। अगर आपके घर में ग्लिसरीन है तो आप ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलाकर त्वचा पर लगा लें। इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और बाद में कॉटन की मदद से त्वचा को साफ करें।
उबटनः होली का रंग छुड़ान के लिए उबटन वाला उपाय दादी-नानी का घरेलू नुस्खा हैं, जो त्वचा को निखारने में भी मदद करता है। रंग को छुड़ाने के लिए उबटन में बेसन, मलाई, हल्दी, नींबू का रस और नारियल का तेल मिलाए और इस पेस्ट को रंग लगे वाले हिस्से पर लगाएं। इस पेस्ट को कुछ देर के लिए त्वचा पर रहने दें और उसके पास ठंडे पानी से धो लें। त्वचा पर मौजूद सारा रंग मिटनों में गायब हो जाएगा।
बेकिंग सोडा और नींबू का रसः बेकिंग सोडा और नींबू का रस का मिश्रण रंगों को छुड़ाने में काफी फायदेमंद है। आपको बस केवल गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा, नींबू का रस और कोई भी शैम्पू मिलाकर अपने हाथों को डिप कर लें। यह उपाय आपको बेहद पसंद आएगा।
नेल पेंट रिमूवरः अगर आपको नाखूनों से रंग निकालने में परेशानी आ रही है तो आप नेल पेंट रिमूवर की मदद ले सकते हैं। इससे बिना मेहनत करें आपके नाखूनों से रंग हट जाएगा।
स्क्रबः हर किसी के घर में स्क्रब होता ही है, अगर आपके घर में भी यह स्क्रब मौजूद है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह रंग छुड़ाने में कारगार साबित होता है। चेहरे पर 10 मिनट के लिए स्क्रब लगाकर छोड़ दें। फेसवॉश से चेहरा धोने के बाद आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा।