Gorakhpur Crime: रंगदारी और मारपीट के आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में रंगदारी और मारपीट के आरोपी हिस्ट्रीशीटर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुलिस कस्टडी में अभियुक्त
पुलिस कस्टडी में अभियुक्त


गोरखपुर: जिले में अपराधों पर लगाम लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर  के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में की गई। गीडा थाना प्रभारी आशना चौधरी के नेतृत्व में निरीक्षक विजय कुमार सिंह और उनकी टीम ने अभियुक्त संतोष यादव को धर दबोचा।

घटना का विवरणपुलिस के अनुसार, संतोष यादव और उसके साथियों ने वादी और उसके मित्र को रंगदारी मांगने के लिए बुलाया था। इस दौरान अभियुक्तों ने गाली-गलौज की, अवैध हथियारों से मारपीट की और वादी के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के आधार पर गीडा थाने में मुकदमा संख्या 640/2024 दर्ज किया गया था, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 351(3), 352, 110, 308(5), 324(4) और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(va), 3(2)(v) के तहत मामला दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कुख्यावत अपराधी जिला बदर

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त संतोष यादव पुत्र रामदुलारे यादव, निवासी महुनिया सराय, थाना बड़हलगंज, गोरखपुर का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 17 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास (धारा 307), गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, जालसाजी, चोरी और मारपीट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। संतोष यादव को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया जा चुका है।

गिरफ्तारी टीमसंतोष यादव को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी आशना चौधरी, निरीक्षक विजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कमलेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रदीप कुशवाहा और पंकज कन्नौजिया शामिल थे। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की प्रतिबद्धताएसएसपी गोरखपुर ने कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस गिरफ्तारी को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur Crime: इवेंट प्लानर बनकर देती थी धोखा, हुक्काबार में लड़कियों की सौदेबाजी कराने वाली गिरफ्तार










संबंधित समाचार