Himachal Pradesh: सचिवालय के बाहर IT अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, परिणाम घोषित करने की मांग

हिमाचल प्रदेश सचिवालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया और जनवरी अंत तक परिणाम घोषित नहीं करने पर भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 January 2024, 6:06 PM IST
google-preferred

शिमला: हिमाचल प्रदेश सचिवालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (IT) अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया और जनवरी अंत तक परिणाम घोषित नहीं करने पर भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी।

अभ्यर्थियों ने उनकी मांगें पूरी नहीं करने पर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

प्रदर्शनकारी सौरभ शर्मा ने कहा कि उम्मीदवार लंबे समय से नतीजों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश सरकार तलाकशुदा महिलाओं के आवास के लिए जल्द योजना 

शर्मा ने कहा कि नवंबर 2023 में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद भी नतीजों की घोषणा नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आश्वासन के बावजूद मामले में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है।

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन समिति (एचपीएसएससी) द्वारा 21 मार्च 2021 को कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के 1,867 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें एक लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।

इसके बाद एक से 31 अगस्त, 2022 तक किये गये मूल्यांकन के बाद लगभग 4,332 उम्मीदवारों को चयनित किया गया था, लेकिन अंतिम परिणाम घोषित नहीं किए गए।

Published : 
  • 18 January 2024, 6:06 PM IST