Himachal Pradesh Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश सरकार तलाकशुदा और एकल महिलाओं के आवास के लिए जल्द योजना शुरू करेगी

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को कहा कि ‘‘ मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना’ के जरिये विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को घर बनाने के लिए जल्द ही वित्तीय मदद दी जाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू


शिमला:  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को कहा कि ‘‘ मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना’ के जरिये विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को घर बनाने के लिए जल्द ही वित्तीय मदद दी जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि विधवा और तलाकशुदा महिलाओं के अलावा कुछ अन्य श्रेणियों की एकल महिलाओं को भी योजना का लाभ मिलेगा जिनमें परित्यक्ता महिलाएं और अनाथ महिलाएं शामिल हैं।

सुक्खू ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के उन्नयन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस नयी योजना के तहत महिलाओं को घर बनाने के लिए 1.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इससे करीब 7000 महिलाओं के लाभान्वित होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता देने के अलावा बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं भी योजना के तहत अर्हता प्राप्त महिलाओं के नवनिर्मित घर में दी जाएंगी।

बयान के मुताबिक इस योजना को हाल में मंत्रिमंडल की बैठक में सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी। राज्य सरकार इन महिलाओं को सहायता देने के तौर तरीकों पर विचार कर रही है।

 










संबंधित समाचार