बाराबंकी में तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार दो लोगों की मौत, तीसरा घायल
बाराबंकी में तेज रफ्तार बाइक पत्थर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

बाराबंकी: बड्डूपुर थाना क्षेत्र के सरैंया मातबननगर रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार बाइक सड़क पर पत्थर से टकरा गई। तेज रफ्तार बाइक सड़क पर फिसलकर गिर पड़ी, जिससे बाइक सवार 3 लोगों में से 2 की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तीन दोस्त एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर महमूदाबाद जा रहे थे। रास्ते में सरैंया मातबननगर रेलवे क्रॉसिंग के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे पत्थरों से टकरा गई।
यह भी पढ़ें |
Barabanki News: साथ रहने वाले दो दोस्त एक साथ समाये मौत के मुंह में
इस हादसे में काशीराम कॉलोनी का रहने वाला फरहान (18), मोहम्मद आरिफ (24) और शुऐब (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। भगौली चौकी प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
अस्पताल में इलाज के दौरान फरहान और आरिफ की मौत हो गई। शुऐब की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
Barabanki News: नगर पंचायत जैदपुर क्यों कर रहा सरकार की छवि धूमिल?
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।