

अलीगढ़ में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ा पाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
अलीगढ़: जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ा कर देने वाली एक बेहद दर्दनाक घटना मंगलवार सुबह सामने आई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, थाना गांधी पार्क क्षेत्र अंतर्गत बोनेर चौराहे पर नेशनल हाईवे पर डग्गामार वाहनों की मनमानी और ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के चलते एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी।
कैसे हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे एक स्कूटी सवार महिला हाईवे पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रहे डग्गामार टेम्पो ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे के बाद महिला सड़क पर गिर गई, इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने महिला को कुचल दिया। गंभीर चोट लगने के कारण महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
डग्गामार वाहनों का अड्डा बना चौराहा
स्थानीय लोगों का कहना है कि बोनेर चौराहे पर डग्गामार वाहनों का अवैध अड्डा बना हुआ है। जहाँ से हर दिन नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए टेम्पो और अन्य सवारी वाहन धड़ल्ले से चलते हैं। ट्रैफिक पुलिस की आँखों के सामने यह सब होता है, लेकिन न तो कोई कार्रवाई होती है और न ही व्यवस्था में कोई सुधार नजर आता है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर से ट्रैफिक प्रबंधन और प्रशासन की जिम्मेदारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।