Rain in Rajasthan: राजस्‍थान में कई जगहों पर भारी बारिश, जानिये ये अपडेट

राजस्‍थान के अनेक हिस्सों में मानसून की बारिश जारी है और बीते चौबीस घंटे में मध्यम से लेकर अति भारी बारिश दर्ज की गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 August 2022, 3:09 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्‍थान के अनेक हिस्सों में मानसून की बारिश जारी है और बीते चौबीस घंटे में मध्यम से लेकर अति भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान सबसे अधिक 13 सेंटीमीटर बारिश बाड़मेर के सिणधरी में दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आंशिक बादल, जानिये मौसम के ये ताजा अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को सुबह आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में राज्‍य के सिणधरी में 13 सेमी., सिरोही में 10 सेमी., जोधपुर के लूणी में आठ सेमी., जालौर के जसवंतपुरा और उदयपुर के सलूंबर में पांच-पांच सेमी. बारिश हुई।

यह भी पढ़ें: जेएमबी आतंकियों से संपर्क रखने वाले दो संदिग्धों एनआईए ने भोपाल से किया गिरफ्तार

इसके अलावा बीकानेर, पाली, जैसलमेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और भरतपुर जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश इस दौरान दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में बांसवाड़ा, बारां और बूंदी जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। (भाषा) 

Published : 
  • 9 August 2022, 3:09 PM IST