Delhi Weather Update: दिल्ली में तेज बारिश का अलर्ट जारी, आज भी चलता रहेगा बारिश का दौर

डीएन ब्यूरो

दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से बारिश लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। गुरुवार से लेकर शुक्रवार सुबह तक दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। पढ़ें पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः दो दिनों से बारिश ने दिल्ली-एनसीआर को सराबोर किया हुआ है। आज शुक्रवार को भी लोगों को राहत नहीं मिलेगी, शुक्रवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में मनचलों की दरिंदगी, बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता की हत्या, परिवार को किया जख्मी

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले दो तीन दिन और बारिश का यह दौर चलता रहेगा। कभी तेज बारिश हो सकती है तो कभी हल्की। शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 32 और 24 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

गुरुवार को दिल्ली में काफी तेज बारिश हुई है। 2010 के बाद पिछले दस सालों में अगस्त में 24 घंटे के दौरान इतनी अधिक बारिश पहली बार हुई है। शुक्रवार को भी ऐसे ही बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।










संबंधित समाचार