

महराजगंज जनपद के धानी में मोटरसाइकिल और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धानी ब्लॉक के पास मोटरसाइकिल व कार के आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी धानी ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया है।
इस मामले में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि करमैनी की तरफ से आ रही कार और मोटरसाइकिल में धानी ब्लाक के पास आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार पूर्णवासी, प्रदीप मौर्या एवं राहुल कुमार निवासीगण पकड़डिहवा थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी ले जाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया है। परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है।