

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से खेले जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बेंगलुरु: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। भारतीय टीम (Team India) बेंगलुरु में खेले जाने वाले पहले टेस्ट की तैयारी में जुटी हुई है। इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की टेस्ट फॉर्मेट में फॉर्म को लेकर सवाल बने हुए हैं।
कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 4 पारियों के दौरान 33 की औसत से 99 रन ही बना सके थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ (Highest Score) 47 ही था। ऐसे में न्यूजीलैंड सीरीज से पहले विराट से अच्छी पारी की उम्मीदें लगी हुई है।
'विराट में अभी रनों की भूख'
इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोहली की खराब फॉर्म का बचाव करते हुए उन पर भरोसा जताया है। गंभीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "विराट के बारे में मेरे विचार हमेशा स्पष्ट रहे हैं। वह एक विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने इतने लंबे समय तक प्रदर्शन किया है। वह उतने ही भूखे हैं, जितने अपने डेब्यू के समय थे।"
'विराट इस सीरीज में रन बनाएंगे'
गंभीर ने आगे कहा, "मुझे याद है कि जब उन्होंने श्रीलंका में डेब्यू किया था। तब मैंने उनके साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की थी। वह हमेशा रन बनाने के लिए देखते हैं। यही बात उन्हें विश्व स्तरीय क्रिकेटर बनाती है। मुझे यकीन है कि वह इस सीरीज में रन बनाएंगे। एक बार जब वह फॉर्म में आ जाएंगे तो वह ऑस्ट्रेलिया में भी इसी फॉर्म को जारी रखेंगे। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार है।"
टेस्ट क्रिकेट खेलने में व्यस्त रहेगी टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया अगले 3 महीने में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त रहेगी। भारत को इस अवधि में कुल 8 टेस्ट मैच खेलने हैं। इनमें से 3 टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आएगी। इसके बाद भारतीय टीम 5 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/