

हाथरस में रोडवेज बस ड्राइवर को अचानक आई नींद से हुआ भंयकर सड़क हादसा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पूरा मामला
हाथरस : हाथरस में रोडवेज बस के ट्रक के टकराने से बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 12 यात्री घायल हो गए। तेज रफ्तार रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। बस फर्रुखाबाद डिपो की थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार हादसा बीती रात दो बजे सिकंदराराऊ में अलीगढ़ रोड पर हुआ जिसमें 12 यात्री घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बस फर्रुखाबाद डिपो की थी जो कि दिल्ली जा रही थी। हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।
हादसे में 12 यात्री घायल हो गए। तेज रफ्तार रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा बीती रात दो बजे सिकंदराराऊ में अलीगढ़ रोड पर हुआ, जिसमें 12 यात्री घायल हुए हैं।