Haryana News: हरियाणा में नई सरकार के गठन को लेकर अनिल विज ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

डीएन ब्यूरो

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में नई सरकार का गठन हुआ और नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बने। जिसमें अनिल विज की भी कुर्सी चली गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अनिल विज का आया बड़ा बयान
अनिल विज का आया बड़ा बयान


चंडीगढ़: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में नई सरकार का गठन हुआ और नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बने। जिसमें अनिल विज की भी कुर्सी चली गई। इस पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने नई सरकार के प्रति नाराजगी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी, इन नेताओं ने भी ली मंत्री पद की शपथ 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि नई कैबिनेट के शपथग्रहण के बाद किसी ने भी उनसे बात नहीं की। उन्होंने कहा, 'मुझे किसी ने मनाने की भी कोशिश नहीं की। नई कैबिनेट के शपथग्रहण वाले दिन अनिल विज ने कहा था कि वह बीजेपी के भक्त हैं और परिस्थितियां बदली रहती है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपनी पार्टी बीजेपी के लिए और भी ज्यादा काम करेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या किसी ने उन्हें कोई मनाने आया? अनिल विज ने कहा, "नहीं मैं तो रूठा ही हुआ नहीं है। 

यह भी पढ़ें: नायब सरकार बनते ही हरियाणा में चली तबादला एक्सप्रेस

विज ने कहा कि शपथग्रहण के बाद से उनसे किसी ने भी बात नहीं की है, जबकि उन्होंने कहा कि विधानसभा का सेशन भी अटेंड किया है। सारे मौजूद थे लेकिन मेरे साथ किसी ने बात नहीं की है।

अनिल विज ने कहा कि वे जो कर रहे हैं अच्छा कर रहे हैं। अच्छी सरकार चलाएंगे। नायब सिंह सैनी हमारा छोटा भाई है और हमें उम्मीद है कि वह बेहतरीन काम करेंगे।' आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूट गया है और नायब सिंह सैनी की अगुवाई में यहां नई सरकार का गठन किया गया है। अनिल विज मनोहरलाल खट्टर कैबिनेट का हिस्सा थे और वह गृह और स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।










संबंधित समाचार