

हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बनने के तीन दिन बाद ही प्रदेश में एक आईपीएस समेत पांच एचपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बनने के तीन दिन बाद ही प्रदेश में एक आईपीएस समेत पांच एचपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, हरियाणा में जिन अफसरों के तबादले किए गए हैं। उनके नाम इस प्रकार हैं।
इन अफसरों की हुई तैनाती
हरियाणा में जिन अफसरों के तबादले किए गए हैं। उनके नाम इस प्रकार है। मनप्रीत सिंह जो पंचकूला में एएसपी के पद पर तैनात थे। अब उन्हें पंचकुला का एसपी बना दिया गया है। वहीं हितैष यादव एडीसी के पद पर तैनात थे। अब वह सीआईडी (एच) में तैनात कर दिए गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नूरपुर विश्नोई को हेडक्वार्टर में एसपी की तैनाती दी गई है। दलजीत सिंह जो गुरुग्राम-मानेसर में डीएसपी के पद पर तैनात थे। उन्हें भिवानी सिवानी का डीएसपी बना दिया गया है। जय भगवान जो सिवानी और भिवानी के डीएसपी थे। उन्हें डबाली का डीएसपी नियुक्त कर दिया गया है। दीपक कुमार जो भिवानी के डीएसपी थे। उन्हें सीआईडी में डीएसपी नियुक्त कर दिया गया है।