

सोनीपत की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आ रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनीपत: सोनीपत जिले के रामनगर-पिपलीखेड़ा रोड स्थित एक प्लास्टिक ड्रम निर्माण करने वाली फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। आग इतनी भयंकर थी कि कई किलोमीटर दूर तक धुआं फैल गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, सोमवार सुबह रामनगर-पिपलीखेड़ा रोड पर स्थित प्लास्टिक ड्रम निर्माण करने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग की लपटें और धुआं इतनी तेजी से फैलने लगे कि आसपास के क्षेत्रों में भी धुंधलापन छा गया। फैक्ट्री में काम कर रहे सभी कर्मचारी और मजदूर समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है।
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। दमकल विभाग की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मामले की जांच कर रही हैं।