

हरियाणा के बहादुरगढ़ के मांडौठी गांव में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बहादुरगढ़: हरियाणा के बहादुरगढ़ के मांडौठी गांव में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के राकेश उर्फ घुघू पहलवान की जघन्य हत्या की गई है। पहले घुघू पहलवान को गोली मारी गई और फिर उसके गले में पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना का खुलासा खुद हत्या के आरोपी देवेंद्र ने किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 27 मार्च को राकेश उर्फ घुघू पहलवान लापता हो गया था, परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद 29 मार्च को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर शक जताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी देवेंद्र से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सारी घटना पुलिस के सामने बता दी।
एसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी देवेंद्र उर्फ सोनू को शक था कि घुघू पहलवान का उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध था। इसी शक में उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। उसने राकेश को पहले खेतों में बुलाया और फिर उसे पीछे से गोली मार दी।
इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए कुएं में पत्थर बांधकर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त पर गांव के खेतों में बने कुएं से मृतक पहलवान का शव बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुट गई है। एसीपी दिनेश ने बताया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।