Haryana: हिसार हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक परिचालन अप्रैल से हाेगा शुरु
हरियाणा के हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक परिचालन इस साल अप्रैल से शुरू हो जायेगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हैदराबाद: हरियाणा के हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक परिचालन इस साल अप्रैल से शुरू हो जायेगा। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (नागरिक उड्डयन विभाग) सुधीर राजपाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि राज्य सरकार ने हिसार से चंडीगढ़, जयपुर और अहमदाबाद जैसे शहरों के लिए उड़ानों की शुरुआत की खातिर ‘एलायंस एयर’ के साथ बातचीत की और कंपनी ने हवाई अड्डे पर संचालन के लिए पहले ही नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से आवश्यक लाइसेंस प्राप्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
Haryana: प्रशासन ने हिसार में चार मकानों को बुल्डोजर से ढहाया, जानिये पूरी कार्रवाई के बारे में
यह भी पढे़ं: पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘अब हम हवाई अड्डे के लिए लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं और हमें उम्मीद है कि हम इस साल अप्रैल में वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर पायेंगे। यह हवाई अड्डा नयी दिल्ली के पश्चिम में लगभग 230 किलोमीटर दूर स्थित है।’’
यह भी पढ़ें |
हिसार: आर्मी कैंट की जासूसी करते तीन पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, फोन से मिला संदिग्ध वीडियो
उन्होंने कहा कि 7,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनाये गये इस हवाई अड्डे को तीन अलग-अलग चरणों में विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हिसार हवाई अड्डे के अलावा राज्य सरकार ने हरियाणा में पांच हवाई पट्टियां विकसित की हैं।