Hapur: बछलौता अंडरपास पर पेट्रोल के टैंकर में लगी भीषण आग, दो लोग झुलसे

हापुड़ में मंगलवार सुबह एक हादसा हो गया। बछलौता अंडरपास पर नॉन पार्किंग में एक ट्रॉला खड़ा था उससे पेट्रोल का टैंकर टकरा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 July 2024, 9:25 AM IST
google-preferred

हापुड़: बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बछलौता अंडरपास के ऊपर सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अल्कोहल/ईएनए (केमिकल) से भरा टैंकर और ट्रॉला में भिड़ंत हो गई। हादसे में टैंकर में भीषण आग लग गई। आग लगने से हाईवे पर अफरा तफरी मच गई।

सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हादसे में टैंकर का चालक और क्लीनर गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने गढ़ से दिल्ली जाने वाला को वाहनों को बाबूगढ़ हापुड़ के पुराने रास्ते से डाइवर्ट कर दिया।

जानकारी के अनुसार मस्त अलीपुर कटारी थाना ठाकुरद्वार जनपद मुरादाबाद निवासी राहुल कुमार अपने साथी क्लीनर रंजीत सिंह के साथ टैंकर में अल्कोहल/ईएनए लेकर बरेली से मेरठ की माउद्दीनपुर चीनी मिल जा रहा था। जैसे ही वह बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बछलौता अंडर पास के ऊपर पहुंचा तो आगे जा रहे कंटेनर से टैंकर की भिड़ंत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हादसा इतना जबरदस्त था कि कैंटर में भीषण आग लग गई। आग लगते ही हाईवे पर गुजर रहे वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।

टैंकर में आग लगने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और झुलसे चालक और क्लीनर को बाहर निकलवाकर दमकल कर्मियों को आग लगने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

Published : 
  • 23 July 2024, 9:25 AM IST