बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं और उनके फैंस ने अपने पसंदीदा सुपरस्टार के लिए जन्मदिन के संदेश ने सोशल मीडिया पर बाढ़ ला दी है। बिग बी, जिन्होंने 1969 में आई फिल्म 'साथ हिंदुस्तानी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, उन्होंने अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम करचुके हैं। आये हम बॉक्स ऑफिस पर बिग बी की साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
बिग बी इन ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान
बिग बी इस फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान ने बॉक्स ऑफिस पर 135 करोड़ कमाये, इस फिल्म में बिग बी ने ठग का किरदार निभाया था।
अमिताभ बच्चन इन पीकू
अमिताभ बच्चन ने पीकू में एक बेटी के पिता का किदार निभाया जिसे कॉन्स्टिपेशन की दिक्कत है, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 78.38 करोड़ कमाये।
बिग बी इन पिंक
बिग बी ने पिंक में एक लॉयर का किरदार निभाया, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 65.52 करोड़ कमाये।
अमिताभ बच्चन इन कभी ख़ुशी कभी ग़म
अमिताभ बच्चन ने कभी ख़ुशी कभी ग़म में एक ऎसे पिता का किरदार निभाया जो अपने बेटे को प्यार तो करता पर बोल नहीं पाता, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 55.56 करोड़ कमाये।
बिग बी इन सत्याग्रह
बिग बी ने सत्याग्रह में एक ऐसे पिता का किरदार निभाया जो अपने मरे हुए बेटे को इंसाफ दिलाना चाहता है, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 55.08 करोड़ कमाये।
अमिताभ बच्चन इन बाग़बान
अमिताभ बच्चन ने बाग़बान में एक बेबस पिता का किरदार निभाया, इसने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ की कामयी की
बिग बी इन शोले
बिग बी ने शोले में जय का किरदार निभाया, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 25 करोड़ कमाये।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें