महराजगंज: बिजली विभाग पर आधा दर्जन युवकों ने बोला धावा, पावर हाउस पर कर्मचारियों संग की मारपीट

महराजगंज के लक्ष्मीपुर क्षेत्र स्थित पैसिया पावर हाउस पर बिजली की व्यवस्था से तंग आकर आधा दर्जन युवकों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 July 2024, 11:28 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में आज बिजली नहीं आने से मनबढ़ किस्म के लोगों ने पैसिया पावर हाउस पर बिजलीकर्मियों के साथ मारपीट की है। नाइट शिफ्ट में तैनात कर्मचारियों के साथ करीब आधा दर्जन लोगों ने पावर हाउस पर चढ़कर मारपीट की। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तब तक सभी लोग फरार हो चुके थे। 

डाइनामाइट न्यूज के साथ बातचीत करते हुए कर्मचारियों ने बताया कि फीडर ओवरलोड के कारण ट्रिपिंग हो रहीं थी, जिससे लाइन कटी थी।

बीती रात करीब 9 बजे आधा दर्जन युवक आये और कर्मचारियों को कमरे से खींचते हुए मारपीट करने लगे। इससे नाराज होकर विद्युत कर्मियों ने सप्लाई बाधित कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मियों को समझाया और तहरीर लेकर आरोपियों की खोजबीन में जुट गई।

मामले में एसडीओ भुनेश प्रताप सिंह ने बताया कि पावर हाउस पर अराजक तत्वों द्वारा मारपीट की सूचना मिली है। पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है। बिजली की सप्लाई भी चालू करा दी गई है।

Published : 
  • 28 July 2024, 11:28 AM IST

Advertisement
Advertisement