

हल्द्वानी में निरीक्षण के दौरान सड़क के दोनों ओर मापन कार्य किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
हल्द्वानी: शहर में सड़क चौड़ीकरण कार्य की धीमी गति को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। सोमवार को अपर जिलाधिकारी नैनीताल विवेक राय ने सिंधी चौराहे से लेकर सरस बाजार तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम परितोष वर्मा, नगर आयुक्त ऋचा सिंह सहित लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निरीक्षण के दौरान सड़क के दोनों तरफ मापन कार्य किया गया। अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने जानकारी दी कि सड़क के दोनों तरफ डिवाइडर से 12-12 मीटर तक चौड़ीकरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि अधिकांश दुकानदारों ने प्रशासन को सहयोग प्रदान किया है, लेकिन कुछ दुकानदार ऐसे हैं जो न तो स्वेच्छा से हटने को तैयार हैं और न ही प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं। इन मामलों में कई विवाद न्यायालय में विचाराधीन हैं, जिससे कार्य में देरी हो रही है।
अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनहित के इस कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। अब देखना होगा कि प्रशासन असहयोगी दुकानदारों के खिलाफ कितनी तेजी से कार्रवाई करता है और यह बहुप्रतीक्षित चौड़ीकरण कार्य कब तक पूरा होता है।