Gujarat Road Accident: रक्षाबंधन पर छाया मातम, गुजरात में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

गुजरात के आणंद में बड़ा सड़क हादसा हुआ। रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर घर वापस लौट रहे 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

गुजरात में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
गुजरात में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत


गुजरात: रक्षाबंधन के त्योहार मनाकर घर वापस लौट रहे परिवार के साथ बड़ा हादसा हो गया। गुजरात के आणंद में हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन लोग एक ही परिवार के थे। मिली जानकारी के मुताबिक एक कार ने ऑटो रिक्शा और बाइक में तेज़ टक्कर मारी।

कांग्रेस विधायक के दामाद ने मारी टक्कर
छानबीन के बाद पता चला कि कार चलाने वाला व्यक्ति गुजरात के एक कांग्रेस विधायक का दामाद है। घटना आणंद के सोजित्रा के पास की है, जहां ये हिट एंड रन की घटना हुई। दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए एएसपी अभिषेक गुप्ता ने कहा कि ऑटो में 4 लोग सवार थे व बाइक पर 2 लोग थे और इन सभी 6 लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: यमुना नदी में नांव पलटने से 3 की मौत, 17 लापता, तलाशी अभियान जारी

4 की मौके पर मौत

मिली जानकारी के मुताबिक 3 लोग दो बेटी व मां और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाकी 2 लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई थी। हादसे के दौरान एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक अपने भाई को राखी बांधकर घर वापस लौट रही थीं। ये दोनों बहनें अपनी मां के साथ मामा के घर राखी बांधने के लिए गई थीं।

कार चालक फरार

पुलिस के मुताबिक कार चालक सोजित्रा के विधायक पूनम परमार का दामाद है। घटना के तुरंत बाद ही वह फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।










संबंधित समाचार